Skip to main content

बिहार बोर्ड मैट्रिक, इंटर परीक्षा 2019 - बिहार बोर्ड ने लिए ये 5 बड़े फैसले

बिहार बोर्ड 12वीं  व 10वीं परीक्षा के पहले सभी परीक्षार्थियों के रोल नंबर से उनके सभी विषयों की उत्तर पुस्तिकाओं का मिलान किया जाएगा। गड़बड़ी मिलने पर तत्काल उसमें सुधार किया जाएगा। यह सारा काम परीक्षा केंद्रों पर ही होगा। इस बार सभी केंद्रों पर आठ दिन पहले ही उत्तरपुस्तिकाएं भेज दी जाएंगी, ताकि मिलान का काम हो सके। यह सारी जानकारी बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने केंद्राधीक्षकों के लिए आयोजित कार्यशाला के दौरान दी। सोमवार को पटना स्थित बापू सभागार में दो पालियों में हुई कार्यशाला में इंटर के 1339 तो मैट्रिक के 1418 केंद्राधीक्षक अपने दो-दो सहयोगियों के साथ शामिल हुए। 

ज्ञात हो कि इस बार इंटर व मैट्रिक की सभी उत्तरपुस्तिकाओं पर छात्र के रौल नंबर, रौल कोड, नाम, अभिभावक के नाम आदि बोर्ड से ही प्रिंट (अंकित) रहेगा। छात्रों को केवल हस्ताक्षर करना होगा।
कार्यशाला में कई केंद्राधीक्षकों ने परीक्षा हॉल में उत्तरपुस्तिका देने के समय आने वाली दिक्कतें भी रखीं। इसके अलावा केंद्राधीक्षकों ने बोर्ड से सभी विषय की कॉपी की अलग-अलग संख्या देने का आग्रह किया।


बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2019 | बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2019



यहां जानें बिहार बोर्ड द्वारा लिए गए बड़े फैसलों के बारे में: 

  • केंद्र पर प्रवेश के दौरान छात्र की दो बार तलाशी होगी। पहली बार प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस बल करेंगे। दूसरी तलाशी वीक्षकों द्वारा की जाएगी। प्रत्येक 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक तलाशी करेंगे। 

  • परीक्षार्थी को केंद्र पर 10 मिनट पहले तक प्रवेश मिलेगा। प्रथम पाली 9.30 बजे प्रारंभ होगी। इससे 10 मिनट पहले तो छात्र केंद्र में प्रवेश कर पायेंगे। दूसरी पाली 1.45 बजे से शुरू होगा तो 1.35 तक प्रवेश कर पाएंगे।.

  • मैट्रिक व इंटर परीक्षा के एक दिन पहले वीक्षकों को ज्वाइन करना होगा। अध्यक्ष ने कहा, सभी वीक्षकों को समय से नियुक्ति पत्र मिल जाएगा। किसी भी हालत में एक दिन पहले सभी को ज्वाइन कर लेना है। 

  • परीक्षा सामग्री एक-दूसरे में न मिले, इसलिए बोर्ड इस बार एहतियात बरत रहा है। परीक्षा केद्रों पर जो भी परीक्षा संबंधित सामग्री जाएगी, उसे अलग-अलग पैकेट में रखा जाएगा। हर पैकेट का रंग अलग होने से गड़बड़ी नहीं होगी। इसमें उपस्थिति पत्रक, उत्तरपुस्तिका, कदाचार में पकड़े गए छात्र, खैरियत रिपोर्ट आदि शामिल है। 

  • परीक्षा केंद्रों पर 10% बिना प्रिंट वाली कॉपियां भी भेजी जाएंगी। किसी कारणवश किसी छात्र के रोल नंबर आदि में गड़बड़ी हो जाती है तो उसे बिना प्रिंट वाली कॉपियां दी जा सके।

Comments

Popular posts from this blog

यूपी बोर्ड ने सख्त व्यवस्था के चलते जूते के साथ उतरवाई चप्पल भी

यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा का कल तीसरा दिन था। सुबह 6 बजे से ही केंद्रों के बाहर छात्रों की लंबी कतार नजर आने लगी। कोई अपने अभिभावक के साथ तो कहीं छात्र खुद परीक्षा देने पहुंचा। नकलविहीन परीक्षा के तहत कहीं छात्रों से जूते और चप्पलें भी उतरवा ली गई। वहीं पर छात्र कई जगह अंधेरे में पेपर देते दिखाई दिए। इसी हलचल के बीच डिप्टी सीएम ने परीक्षा केंद्रों का मुआयना भी किया। बता दें, वैसे तो परीक्षाएं सात फरवरी से शुरू हैं। वहीं, प्रमुख विषयों की परीक्षा कल (मंगलवार) से शुरू हो गई हैं। हाईस्कूल, इंटर के छात्रों का हिंदी व वाणिज्य का पेपर था। नकलचियों पर सीसी कैमरे की नजर, तो कहीं जूते के साथ उतरवाई चप्पलें भी  सख्त व्यवस्था के चलते परीक्षा के तहत मोहनलालगंज के सिसेंदी में स्थित हीरालाल यादव इंटर कॉलेज में छात्रों से जूते के साथ-साथ उनकी चप्पलें भी उतरवाई गई l वही दूसरी तरफ, सीसी कैमरे के जरिए परीक्षा केंद्रों की निगरानी की गई। वहीं, जनता इंटर कॉलेज में छात्र अंधेरे में परीक्षा देने पर मजबूर हैं। परीक्षा कक्ष में एक बल्ब की रोशिनी तक नहीं दिखाई दी। परीक्षा क...

Where Can I Get NCERT Solutions For Class 7

  Here we have provided Updated NCERT Solutions for Class 7 for 2019 Exams. NCERT Solutions clear your concepts to the core ensuring to stay with you in the long run. These are created by experts in accordance with the CBSE curriculum. You can find 100% accurate step-by-step solutions for every question in all the latest  NCERT books . Practice with these daily to perform better in boards. CBSE Class 7 Study Materials  available here for free in PDF format. Students can easily download these materials and access offline. The materials are designed by our expert teachers as per the latest syllabus (2019-20) prescribed by the Central Board of Secondary Education. The study materials provided by LearnCBSE are NCERT solutions for class 7, revision notes, question papers, sample papers, syllabus and important questions. All these materials are provided for the important subjects such as Maths, Science, Social Science, English and Hindi, so that students can prepare and sc...

NEET Previous Year Question Paper

Every NEET aspirant must solve the NEET Previous Year Question Paper while preparing for the exam. It is because the previous year question papers are ideal to grasp in-depth knowledge about the exam pattern. You can also find here other study materials likes, NEET Mock Test, NEET Revision Notes, NEET Previous Year Question Paper with Solutions etc. NEET previous year paper is the most important part of the NEET Study Materials that helps students to understand the exam pattern, marking scheme, & difficulty level. NEET Previous Year Question Paper NEET Previous Year Question Paper NEET Previous Year Question Paper NEET Previous Year Question Paper NEET Previous Year Question Paper NEET Previous Year Question Paper NEET Previous Year Question Paper NEET Previous Year Question Paper NEET Previous Year Question Paper NEET Previous Year Question Paper NEET Previous Year Question Paper NEET Previous Year Question Paper NEET Previous Year Question Paper NEET Previous Year...