Skip to main content

Posts

Showing posts with the label 12वीं की परीक्षा देगी दिव्यांग छात्रा

पहली बार 12वीं की परीक्षा देगी दिव्यांग छात्रा आई-पैड की मदद से

महाराष्ट्र  बोर्ड में बारहवीं कक्षा की परीक्षा पहली बार कोई छात्र आई-पैड की मदद से दे रही है।  महाराष्ट्र बोर्ड  कक्षा बारहवीं की परीक्षा गुरुवार से शुरू हुई हैं। इस परीक्षा में 20 वर्ष की दिव्यांग छात्रा निश्का होसंगादी को एक लेखक और आई-पैड के साथ परीक्षा देने की अनुमति मिली है। महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ने पहली बार 12वीं की परीक्षा के लिए किसी को इस प्रकार की सुविधा दी है।  निश्का को 8 साल की उम्र से ही बोलने में परेशानी होती थी। इसके अलावा उनका दायां हाथ भी काम नहीं करता है। निश्का एक भयंकर बीमारी डिस्टोनिया से पीड़ित हैं। दो साल का अकैडमिक वर्ष बर्बाद होने के बाद निश्का ने स्पेशल स्कूल में दाखिला लिया था। निश्का सोफिया कॉलेज में आर्ट्स की छात्रा हैं। निश्का ने  दसवीं की परीक्षा  अच्छे नंबरों से पास की थी दो वर्ष पहले निश्का ने नैशनल स्कूल ऑफ ओपन स्कूल से आई-पैड की मदद से ही दसवीं कक्षा की परीक्षा भी दी थी। निश्का की माता रश्मि ने बताया, निश्का को बोलने में परेशानी होती है इसलिए वह लेखक को अपने जवाब बोलकर नहीं बता सकती है। हमने बोर्ड के अधिकारियों से गुजारिश की कि उसे