जिस रफ्तार से यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो रहा है, उससे ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि होली तक उत्तर पुस्तिकाओं का कार्य पूरा हो सकता है। यूपी बोर्ड मुख्यालय की मानें तो अधिकांश जिलों में सिर्फ सात दिन में ही पचास प्रतिशत कॉपियां जांची जा चुकी हैं, लेकिन कई जिले ऐसे भी हैं, जो अब तक ऑनलाइन मूल्यांकन और परीक्षकों की उपस्थिति की रिपोर्ट नहीं भेज रहे हैं।
जरूरी सूचना: आप अपना परिणाम FastResult वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर भी देख सकते हैं
यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन आठ मार्च से शुरू हुआ था। सूबे के 230 केंद्रों पर 3 करोड़ 20 लाख 8 हजार 270 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होना है। इसके लिए 1 लाख 24 हजार से अधिक परीक्षक लगाए गए हैं। यह कॉपियां पिछले वर्ष के हिसाब से करीब दो करोड़ कम हैं, क्योंकि इस बार से इंटरमीडिएट में 39 विषयों का एक पेपर हुआ है। बोर्ड मुख्यालय ने मूल्यांकन कार्य 15 दिन में पूरा करने का लक्ष्य तय किया है, तारीख के हिसाब से 22 मार्च को यह कार्य पूरा होना है। पहले दो दिन प्रदेश के 12 मंडल मुख्यालयों पर स्नातक शिक्षक 2016 की लिखित परीक्षा होने से वहां कार्य शुरू नहीं हो सका और मूल्यांकन के बीच ही होली का त्योहार होने से कार्य मार्च के अंतिम सप्ताह में पूरा होने का अनुमान लगाया जा रहा था।
इस बीच सभी जिलों से मूल्यांकन की जिस तरह की सूचना मुख्यालय को मिल रही है, उससे प्रशासन के अफसर उत्साहित हैं, क्योंकि करीब 50 प्रतिशत उत्तर पुस्तिकाओं को जांचा जा चुका है। अभी होली का अवकाश होने में एक सप्ताह का समय शेष है। ज्ञात हो कि मूल्यांकन रविवार को भी होता है। ऐसे में संकेत हैं कि कार्य होली तक पूरा हो सकता है। यूपी बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव का कहना है कि कार्य चल रहा है मुख्यालय सभी जिलों से संपर्क में है। कहीं से परेशानी की सूचना नहीं है।
Comments
Post a Comment